अयोध्या. रामलला के दर्शन करने के बाद वापस घर जाने के लिए निकले बुजुर्ग एयरपोर्ट पर ही फंस गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई से 23 बुजुर्ग अयोध्या आए थे. सभी ने दर्शन किया और जब एयरपोर्ट आए तो पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसल है. इस पर श्रद्धालुओं का आरोप है कि उन्हें अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइंट कैंसल होने की बात कहकर बाहर निकाला जा रहा है.
श्रद्धालुओं का कहना है कि वे सभी होटल से चेक आउट कर चुके हैं और फ्लाइट कैंसल होने की जानकारी उन्हें एन वक्त पर दी जा रही है. फिलहाल सभी श्रद्धालु एयरपोर्ट पर भी फंसे हुए हैं. इधर फ्लाइट कंपनी की ओर से कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है.
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु अपने-अपने होटल से चेक आउट करके एयरपोर्ट पहुंच गए. एयरपोर्ट पहुंचकर जब श्रद्धालुओं ने चेक इन किया तब उन्हें बताया गया कि उनकी फ्लाइट रद्द हो गई है. जिसके बाद बुजुर्ग यात्रियों में एयरलाइन कंपनी के खिलाफ नाराजगी है. उन्होंने एयलाइन कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मनमानी करने और अव्यवस्था का आरोप लगाया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक