Joe Root: जब-जब क्रिकेट की बात होती है तब-जब सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे आगे होता है. रिकॉर्ड बुक उनके नाम से ही भरी पड़ी है. ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के तीन बड़े रिकॉर्ड पर खतरा मंडराने लगा है. जो रूट इन रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं.

Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबज जो रूट इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. वजह है उनका जबरदस्त फॉर्म. वो शतक पर शतक ठोक रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ रूट ने लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट में बैक टू बैक शतक ठोक दिए. उन्होंने अपने करियर का 34वां शतक पूरा किया. अब रूट क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की रेस में सबसे आगे हैं. 2 रिकॉर्ड का टूटना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि एक में कुछ साल लग सकते हैं. हालांकि आखिरी वाला रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा.

सचिन तेंदुलकर के 3 बड़े रिकॉर्ड

पहला रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 200 मैचों में सबसे ज्यादा फिफ्टी हैं. उन्होंने 68 अर्धशतक जमाए थे. अब रूट 145 मैचों में 62 अर्धशतक जमा चुके हैं. 5 और फिफ्टी जमाकर वो सचिन का ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस रिकॉर्ड का टूटना तय माना जा रहा है.

दूसरा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर किए हैं. उन्होंने 200 मैचों में 119 बार ये कमाल किया था, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. अब रूट इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं, क्योंकि वो महज 145 मैचों में 98 बार ऐसा कर चुके हैं. अगर रूट का यही फॉर्म जारी रहा तो वो सचिन से इस मामले िमें भी आगे निकल सकते हैं.

तीसरा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक और रन किए हैं. उनके नाम 51 टेस्ट शतक और कुल 15921 रन हैं. रूट इन दोनों रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी इसमें कुछ साल लग सकते हैं. रूट ने अब तक 34 टेस्ट शतक के दम पर 12377 रन कर लिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो अगर अगले 3-4 और खेल गए तो सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं.