Paris Paralympics 2024, Medal tally: पेरिस इन दिनों पैरालंपिक गेम्स 2024 में डूबा हुआ है. यहां दुनिया भर के एथलीट अपने-अपने देश के लिए मेडल जीतने के लिए दम दिखा रहे हैं. इन खेलों में तीन दिन के बाद मेडल टैली में चाइना का जलवा है, जिसने 42 मेडल जीत लिए हैं. चाइना 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज के साथ नंबर 1 पर काबिज है. वहीं भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं. मेडल टैली में भारत 22वें नंबर पर मौजूद है. हम आपके लिए उन एथलीट्स की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने अब तक देश को कुल 5 मेडल दिलाए हैं.

पैरालंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट

1. अवनि लेखरा- इस बार सबसे पहला मेडल दिलाया. वो भी गोल्ड के रूप में. इस पैरा शूटर ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में 249.7 स्कोर के साथ नंबर एक पर रहते हुए गोल्ड जीता.

2. मोना अग्रवाल- जिस कैटेगरी में अवनि ने गोल्ड जीता, उसी में मोना ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी  में इस शूटर ने 228.7 स्कोर किया.

3. प्रीति पाल- विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. उन्होंने 14.21 सेकेंड में रेस पूरी करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया, ये उनके करियर की बेस्ट टाइमिंग भी साबित हुई.

4. मनीष नरवाल-  मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल की SH1 कैटेगरी में इस शूटर ने कमाल किया और , 234.9 के फाइनल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके लिए उन्हें सिल्वर दिया गया है.

5. रुबीना फ्रांसिस- 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज दिलाया. उन्होंने  फाइनल में 211.1 स्कोर किया. वो तीसरे नंबर पर रहीं.

पिछली बार जीते थे 19 मेडल, इस बार 25 का रखा टारगेट

पेरिस पैरालंपिक गेम्स में भारत के 84 खिलाड़ी उतरे हैं. 25 प्लस मेडल पार का टारगेट रखा गया है. पिछले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत ने रिकॉर्ड 19 पदक हासिल किए थे. इस बार शानदार आगाज हुआ है. अब जैसे-जैसे गेम्स आगे बढ़ेंगे वैसे-वैसे पदक की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है.