हरदोई. प्रदेश में इन दिनों जानवरों का आतंक छाया हुआ है. बहराइच में भेड़ियों की दहशत से अभी लोग बाहर नहीं आ सके हैं. इसके बाद लखीमपुर खीरी में बाघ ने अपना खौफ बरपाया हुआ है. फिर रामपुर में तेंदुए ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है. अब हरदोई में सियार की वजह से लोग सहमें हुए हैं. हरदोई में दो लोगों पर जंगली जानवर के हमला करने की जानकारी सामने आई है. ग्रामीणों में सियार की दहशत इस कदर है क शाम होते ही लोग अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं. ग्रामीण भेड़ियों के हमले की बात कह रहे हैं. लेकन वन विभाग का कहना है कि सियार लोगों पर हमला कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : पहले भेड़िया अब तेंदुआ : दहशत के मारे घरों में कैद हुए लोग, इधर खेतों में टहल रहा Leopard, Video वायरल
हरदोई जनपद के कछौना वन क्षेत्र में निर्मलपुर गांव में सियार के होने की बात कही जा रही है. हालांकि कोई जीव को भेड़िया बता रहा है तो कोई सियार बता रहा है. इतना ही नहीं जानवर के दो लोगों पर हमला करने की भी बात सामने आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग जानवर के पैरों के निशान ढूंढने में लग गया है. जिससे कि पता चल सके कि हमला करने वाला भेड़िया है या सियार. ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते जैसा दिखने वाला एक जीव दबे पांव आकर रात के अंधेरे में हमला कर रहा है. इस जानकारी से वन विभाग भी अलर्ट हो गया है.
इसे भी पढ़ें : आफत ही आफत… भेड़िए से निपटे या बाघ से! UP के इस जिले में बाघों का आतंक, 8 टाइगर की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक कुत्ते की प्रजाति के सियार और लोमड़ी जंगली जीव है. आमतौर पर लोमड़ी चालाक होती है, वहीं सियार डरपोक होता है. इसे ग्रामीण भाषा में गीदड़ भी कहा जाता है. लोमड़ी और सियार स्तनधारी मांसाहारी जीव हैं. जो अक्सर छुपकर शिकार करते हैं. ये जीव अक्सर आसान शिकार की खोज में रहते हैं. हरदोई में भी इसकी आहट पाई गई है. फिलहाल ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं वन अमला जानवर की तलाश में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक