Rajasthan News: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी रविवार को विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा की तरह राजस्थान विधानसभा के भी साल में कम से कम तीन सत्र हों, इसके लिए आगामी नवंबर में सत्र बुलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जबावदेही तय करने के लिए विधायकों के ज्यादातर सवालों के जबाव दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

पिछली विधानसभा के कार्यकाल के दौरान 6 हजार से ज्यादा प्रश्नों के जवाब शेष थे. उनके विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद शेष रहे प्रश्नों के सवाल दिलवाए गए हैं. इस विधानसभा के दो सत्रों में विधायकों की ओर से लगाए गए ज्यादातर सवालों के जबाव दिलवाए गए हैं. विधानसभा की समितियों को सक्रिय करने के लिए उनके अध्यक्षों से जानकारी ली गई है.
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार ने जाते-जाते नए जिलों का गठन किया. पिछली सरकार के निर्णय में कुछ विसंगति रही. कुछ इतने छोटे जिले बनाए गए, जहां जिला परिषद का गठन संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पंवार समिति ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. उनका मानना है कि जहां भी जरूरी हो, उन जिलों को बरकरार रखा जाए और जहां आवश्यकता नहीं हो, वहां सरकार समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्य करे.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान विधानसभा को पेपरलेस बनाया जा रहा है. इसके लिए सभी विधायकों को आईपेड दिए जाएंगे. इनमें एक आईपेड विधायकों एवं एक विधानसभा में रहेगा. इन आईपेड पर विधायकों को सवाल व जबाव एवं विधानसभा की अन्य कार्रवाई मिल जाएंगी.
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News: सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘उनके पिता ने अराजकता फैलाने का काम किया है’
- मठ पुनरुत्थान के लिए संतों की धर्मसभाः 21 सदस्यीय नई समिति गठित, पूर्व मठाधीशों ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर बेच दी जमीन, 7 हजार में से बची मात्र 270 एकड़
- ‘130 परमाणु हथियार आपके सामने हैं’, सिंधु जल संधि के निलंबन पर पाकिस्तान के मंत्री ने दी भारत को धमकी
- Ventilated Seat Cars Under 20 Lakhs: गर्मी में चाहिए राहत? ये हैं ₹20 लाख से कम कीमत में वेंटिलेटेड सीट्स वाली कारें…
- जिंदा लोगों को रिकॉर्ड में बताया मुर्दा: कंप्यूटर ऑपरेटर और CMO ने किया करोड़ों का घोटाला, राजनीतिक रसूखदारों के मिलीभगत के आरोप