Rajasthan News: एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को आज अदालत ने 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है। बता दें एसओजी ने रविवार को आरोपी राइका को गिरफ्तार किया था।

राईका पर बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को परीक्षा से पहले पेपर देने का आरोप है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दौरान रामूराम राईका जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक आरपीएससी के सदस्य थे।
एसओजी ने रविवार को रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया था। मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके 7 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है। एसआई भर्ती परीक्षा में एसओजी ने अब दूसरे सदस्य को गिरफ्तार किया है। वहीं इससे पहले आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में गिरफ्तार हो चुका है। रामू राम राईका की गिरफ्तारी के साथ अब तक इस मामले में 42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं।
इसी के साथ ही रामू राम राईका को पेपर कहां से मिला एसओजी इसकी जांच कर रही है। एसओजी रविवार दिन में रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार ट्रेन एसआई शोभा राईका, देवेश राईका नागौर के गगवाना, मंजू देवी रायसिंहनगर, अविनाश पलसानिया जयपुर के शाहपुरा और बिजेंद्र कुमार झुंझुनूं के चिड़ावा के रहने वाले हैं।
एसओजी की जांच में सामने आया है कि आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका का बेटा देवेश आईएएस, दो बार आरएएस और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दे चुका है। वह सभी में फेल है। वहीं सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अचानक से उसके नंबर बढ़ गए। हिंदी में 171.82 और जीके में जीके में 159.24 नंबर मिले, जबकि उसे संज्ञा और सर्वनाम की बेसिक जानकारी नहीं है। राजस्थान के राज्यपाल का नाम तक नहीं बता पाया। राईका की बेटी शोभा को भी हिंदी की बेसिक जानकारी नहीं है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Top News 18 december 2025: करोड़ों की स्मैक बरामद, महिला के पेट से निकला बालों का गुच्छा, आवारा कुत्तों का आतंक, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, सीओ को डिप्टी सीएम ने लगाई फटकार, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- मेडिकल पीजी में प्रवेश नियम का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे, हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई, पीड़ित डॉक्टरों ने कहा – स्टे लगने से मिली राहत पर काउंसिलिंग समय पर नहीं होने से जीरो ईयर घोषित होने का डर
- रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 19-20 दिसंबर को, ओडिशा सरकार करेगी मेजबानी
- सऊदी अरब के लिए सिरदर्द बने पाकिस्तानी, उमराह के नाम पर आने के बाद मांगने लगते है भीख ; 56,000 को भेजा गया वापस
- DGP-IG Conference 2025: सोशल मीडिया की चुनौती, जनता का विश्वास बनाए रखना पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, CM डॉ मोहन ने दिए सख्त निर्देश


