लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अभ्यर्थी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थी जमकर नारेबाजी कर रहे है। डिप्टी सीएम के घर के बाहर धरना प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं खबर है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी चलाई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बीते माह पूरी मेरिट लिस्ट को ही खारिज कर दिया था। कोर्ट ने सरकार को तीन महीने के अंदर नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया था। जिसमें बेसिक शिक्षा नियमावली और आरक्षण नियमों का पालन हो। HC के इस निर्णय के बाद यूपी में सियासी बवाल हो गया। नई मेरिट लिस्ट आने के बाद हजारों टीचर बाहर हो सकते हैं, इसे लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Bahraich Bhediya Attack: खूंखार भेड़ियों को पकड़ेगी गुड़िया, बहराइच में वन विभाग ने बिछाया नया जाल
सोमवार को अभ्यर्थी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर धरना दिया। इस दौरान योगी जी न्याय करो, केशव चाचा न्याय करो जैसे नारे लगाए। वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभर्थियों पर लाठियां चला दी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिसंबर 2018 में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। भर्ती निकालने के बाद जनवरी 2019 में परीक्षा हुई थी। जिसमें 4.10 लाख से ज्यादा आवेदक शामिल हुए थे। करीब 1.40 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की थी। एग्जाम के रिजल्ट सामने आने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की गई थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। आरोप है कि चयन में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया। इसे लेकर कोर्ट में मामला दायर किया गया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक