Gala Precision Engineering: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आज (2 सितंबर) खुल गया है. निवेशक इस आईपीओ के लिए 4 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. 9 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग इस इश्यू के जरिए कुल 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹135.34 करोड़ मूल्य के 2,558,416 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹32.59 करोड़ मूल्य के 616,000 शेयर बेच रहे हैं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा लगाया जा सकता है?

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹503 से लेकर ₹529 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 28 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹529 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको ₹14,812 का निवेश करना होगा.

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 364 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,556 का निवेश करना होगा.

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

ग्रे मार्केट में गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का प्रीमियम 45.37% है

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 45.37% यानी ₹240 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच चुका है. ऐसे में ₹529 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹769 पर हो सकती है. हालांकि, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग होती है.