भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की एक बार फिर सादगी देखने को मिली है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने रास्ते में काफिला रुकवाकर अमरूद खरीदा है। उन्होंने अमरूद वाली अम्मा को पैसे देकर अमरूद लिए। इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोमवार को सीएम मोहन यादव उज्जैन से इंदौर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें भाद्र मास का अमरूद पसंद आ गया। जिसके चलते उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया और गाड़ी से नीचे उतरकर सीधे अमरूद के ठेले पर पहुंचा। जहां उन्होंने अमरूद बेच रही बहन को पैसे देकर अमरूद खरीदे। सीएम ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।

ये भी पढ़ें: महाकाल की सवारी में ‘शाही’ शब्द पर सियासत: संतों ने की नाम बदलने की मांग, BJP-कांग्रेस में वार पलटवार, किसके पक्ष में सरकार ?

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है… बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. यादव पहुंचे महाकालेश्वर, सोमवती अमावस्या पर पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m