अनमोल मिश्रा, सतना। अक्सर लोग जल्दबाजी के चक्कर में हादसे के शिकार हो जाते हैं. जबकि कई लोग इसी जल्दबाजी के चक्कर में जान गंवा देते हैं. ऐसा ही एक मामला सतना जिले के रेलवे स्टेशन से सामने आया है. जहां एक युवक को चलती ट्रेन पर चढ़ना भारी पड़ गया. पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गया. इस हादसे में युवक घायल हो गया.
दरअसल, यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक- 1 की है. जहां रेवांचल ट्रेन में सफर करने के लिए एक युवक ने जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. लेकिन पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन के नीचे आ गया. जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर ट्रेन के गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.
इसे भी पढ़ें- रील के चक्कर में जान से खिलवाड़: चलती जीप में दो युवकों ने की खतरनाक स्टंटबाजी, Video वायरल
ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवानों युवक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया. युवक का नाम शहजाद खान बताया जा रहा है. जो सतना से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से उचेहरा जा रहा था. फिलहाल, घायल युवक का उपचार जारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक