शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम के अफसरों का असंवेदनशील रवैया सामने आया है। 15 सालों से सड़क किनारे ठेला लगाने वाले दिव्यांग व्यक्ति की न सिर्फ अस्थाई दुकान (गुमटी) हटाई बल्कि उसे जेल भी भेज दिया।

निगम अफसरों की इस हरकत की जानकारी लगते ही कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। दिव्यांग व्यक्ति की गुमटी हटाए जाने को लेकर नगर निगम कमिश्नर के पास कांग्रेस नेता पहुंचे। कमिश्नर को बताया कि अतिक्रमण अधिकारी ने जबरिया दुकान (गुमटी) हटाई और जेल में भी भेज दिया। कांग्रेस नेताओं ने दिव्यांग व्यक्ति को नगर निगम कमिश्नर के सामने खड़ा कर उनकी दिव्यांगता बताई। कांग्रेस नेताओं की मांग है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ सामान वापस कर दोबारा दुकान संचालित करने के लिए नगर निगम सहयोग करें। निगम कमिश्नर ने कांग्रेस नेताओं को दिव्याग व्यक्ति को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

नगर परिषद कार्यालय में चली गोलियांः सीएमओ पर तीन राउंड फायरिंग, बाल बाल बची जान, ये रही वजह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m