Student Suicide मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे, जानिये किस नंबर पर एमपी और राजस्थान

देश में आजकल हर दिन किसी न किसी स्टूडेंट की आत्महत्या अखबारों की सुर्खियां बटोरती हैं.

यूं तो राजस्थान का कोटा शहर स्टूडेंट्स की आत्महत्या को लेकर काफी बदनाम है 

लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान नहीं बल्कि महाराष्ट्र से विद्यार्थियों की आत्महत्या की खबरें सबसे ज्यादा आ रही हैं. 

यानी सुसाइड के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है.

IC3 ने छात्रों के सुसाइड को लेकर एक रिपोर्ट शेयर की है. 

 रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 और 2022 में छात्रों में सुसाइड रेट 4.2 प्रतिशत बढ़ा है. 

साल 2022 में 13 हजार 44 छात्रों की सुसाइड रिपोर्ट दर्ज की गई हैं, जबकि 2021 में यह संख्या 13 हजार 89 थी. 

महाराष्ट्र –  1,764 आत्महत्याएं (कुल छात्र आत्महत्याओं का 14%)

तमिलनाडु –  1,416 आत्महत्याएं (कुल छात्र आत्महत्याओं का 11%)

मध्य प्रदेश –  1,340 आत्महत्याएं (कुल छात्र आत्महत्याओं का 10%)

उत्तर प्रदेश –  1,060 आत्महत्याएं (कुल छात्र आत्महत्याओं का 8%)

झारखंड –  824 आत्महत्याएं (कुल छात्र आत्महत्याओं का 6%)