छत्तीसगढ़ के रायपुर में नट- बोल्ट तैयार की गई भगवान गणेश की आनोखी मूर्ती
हर बार की तरह इस बार भी गणेश पूजा की तैयारी जोरों पर है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रेलवे वैगन रिपेयर वर्कशॉप कॉलोनी में इस बार गणेशोत्सव पर कुछ अनोखा होने जा रहा है.
यहां 11 हजार लॉकिंग प्लेट, नट बोल्ट, वायसर और
रेलवे के विभिन्न स्क्रैप मटेरियल से लोहे के गणेशजी की कलाकृति तैयार हो रही है.
जिसकी ऊंचाई 12 फीट, चौड़ाई 8 फीट और वजन होगा लगभग 1000 किलो.
माता वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड: 3 लोगों की मौत, कई श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका
Learn more