क्या भारत के 'चंगू-मंगू' ही हैं पाकिस्तान में 'चंगा-मंगा', जानिये क्या है ये कहानी
भारत में आपको चंगू और मंगू जैसे शब्द अक्सर सुनने को मिलते हैं.
वहीं
पाकिस्तान में भी लोग चंगा और मंगा का जिक्र खूब करते हैं.
चलिए जानते है कि आखिर असली जिंदगी में क्या है इनकी कहानी.
चंगू और मंगू नाम भारत के लोक कथाओं, हास्य कहानियों या बाल साहित्य से आया है.
ये एक काल्पनिक पात्र हैं. इनका असली जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं चंगा और मंगा पाकिस्तान के दो कुख्यात डाकू थे.
कहा जाता है कि जिस इलाके में इनका आतंक था, वहां सूर्य अस्त होने के बाद लोग जंगल की ओर जाने से घबराते थे.
अपहरण, हत्या और लूट इनके लिए आम बात थी.
इनका भय इतना ज्यादा था कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज भी बच्चों को इनके नाम से डराया जाता है.
लाहौर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर एक मैंन मेड जंगल है.
इस जंगल को आज पूरी दुनिया 'चंगा-मंगा' जंगल के नाम से जानती है.