Ajit Pawar On Sarkar Ko Jute Maro Protest: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की मूर्ति गिरने के विरोध में महाविकास अघाड़ी (MVA) ने विगत रविवार को मुंबई में प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) समेत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के फोटो पर जूते मारे गए। हाविकास अघाड़ी के विरोध-प्रदर्शन पर एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने पलटवार किया है। अजित ने MVA नेताओं को खुली चुनौती भी दी है और कहा है कि अगर आप में हिम्मत है तो सामने आओ, फिर दिखाता हूं। इस तरह क्यों चीटिंग कर रहे हो?

Pre-Poll Survey: हरियाणा-जम्मू कश्मीर से BJP के लिए आई बुरी खबर तो वहीं कांग्रेस के लिए खुशखबरी, विधानसभा चुनाव के प्री-पोल सर्वे देख बीजेपी को आया पसीना

दरअसल अजित पवार सोमवार को बारामती में आयोजित सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हमारे खिलाफ जूते मारो आंदोलन किया। उन्होंने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और मेरे फोटो को चप्पल से मारा। ऐसे क्यों जूते मार रहे हैं? अगर आप में हिम्मत है तो सामने आओ. फिर दिखाता हूं. ऐसे क्यों चीटिंग कर रहे हो?

RSS-BJP: आरएसएस-बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं, संघ ने पहली बार कबूली ‘टेंशन’ की बात

डिप्टी सीएम ने पूछा कि क्या कोई सरकार चाहेगी कि ऐसी घटना हो? अजित का कहना था कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई नहीं चाहेगा कि किसी महापुरुष की बनी-बनाई मूर्ति गिरे। छत्रपति शिवाजी महाराज सबके भगवान हैं। हमने राज्य की जनता से माफी भी मांगी है। इस घटना पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है। इस मामले में जिसने भी गलती की है, उसका पता लगाया जाएगा।

कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी का सनसनीखेज खुलासा, पॉलीग्राफ टेस्ट में बोला- सेमिनार रूम में पहले से थी डॉक्टर की बॉडी- Kolkata Doctor Rape Murder Case

पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी माफी मांगी

बता दें कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में 26 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई थी। ये प्रतिमा मालवन तहसील में राजकोट किले पर स्थापित थी। 4 दिसंबर, 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका अनावरण किया था। प्रतिमा टूटने पर सरकार ने तत्काल एक्शन लिया और घटना पर सीएम एकनाश शिंदे समेत डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भी माफी मांगी। पीएम मोदी ने पालघर में आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर अफसोस जताया और माफी मांगी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H