Rajasthan News: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हाईकोर्ट स्थित कई कैंटीनों का निरीक्षण किया, जहां कई कैंटीन बिना फूड लाइसेंस की संचालित पाई गई. ई ब्लॉक की एक कैंटीन के रसोई घर में तो भारी मात्रा में गंदगी और फ्रिज में सड़ी गली सब्जियों के साथ खतरनाक फंगस मिले. मसालों के पैकेट भी एक्सपायरी थे। सबसे बड़ी बात सरकारी कर्मचारी कैंटीन पर भी फूड लाइसेंस नहीं पाया गया.

इसके अलावा कोर्ट में संचालित अन्य कैंटीन की स्थिति काफी खराब थी और अन्य कैंटीन के पास भी फूड लाइसेंस नहीं था. इनमें कई सारी दुकानों का निरीक्षण किया गया. यहां तक की एक कैंटीन के मालिक ने तो केंटीन की काली दीवारों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर उसको धुंए से काला किया हुआ था, जो कि एक आपराधिक कृत्य है.
इस दौरान मेसर्स गिरधर गोपाल एंटरप्राइजेज के साथ साथ दुकान नंबर 15, दुकान नंबर 12 तथा दुकान नंबर 9, सरस डेयरी बूथ नंबर 181 तथा दुकान नंबर 21, 19, 17 एवं 8 का निरीक्षण किया गया.
कार्रवाई के दौरान मौके पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता भी पहुंचे और उन्होंने कैंटीन का हाल देखकर नाराजगी व्यक्त की. राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा के लिखित आग्रह पर राजस्थान हाईकोर्ट में यह कार्रवाई की गई है. हाईकोर्ट परिसर में सभी दुकानदारों और फूड ऑपरेटर्स को लाइसेंस बनने तक सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- जानिए पाक के रक्षा मंत्री ने अपने बयान में आखिर क्यों किया छत्तीसगढ़ का जिक्र
- दतिया CMHO सस्पेंड: ब्राह्मण समाज पर जातिगत टिप्पणी करना पड़ा महंगा, संभागीय आयुक्त ने की कार्रवाई
- बाप के हवस में जली बिटियाः घर पर बेटी को अकेला देख पिता की डोली नियत, हाथ-पैर बांधकर बुझाई जिस्म की आग, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
- छत्तीसगढ़ : अपहरण और हत्या के मामले में दोषियों की आजीवन कारावास की सजा बरकरार, हाईकोर्ट ने कहा- शव की बरामदगी अनिवार्य नहीं
- Jan Suraaj Candidate : जन सुराज में पदों और टिकटों का बंटवारा किस आधार पर होगा? विधानसभा का टिकट पाने का फॉर्मूला तय!