बहराइच. यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक से लोग दहशत में हैं. वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इस बीच भेड़ियों के हमलों में कई लोगों की मौत हो चुकी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
अखिलेश यादव ने कहा, “विधायक बंदूक लेकर घूम रहे हैं, विभाग उनके पास है, सरकार उनकी है, फिर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. किसान खेत में नहीं जा पा रहा है, बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं, आखिरकार सरकार कर क्या रही है?” इसके साथ ही अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “जातीय जनगणना सामाजिक न्याय का रास्ता है. जातीय जनगणना सबका साथ, सबका विकास का रास्ता है. जातीय जनगणना से समाज जुड़ेगा, बटेगा नहीं.”
इसे भी पढ़ें – Operation Bhediya: आखिर कब थमेगा आदमखोरों का आतंक? लखनऊ से पहुंचे बड़े अफसरों ने संभाली कमान
बता दें कि बहराइच में भेड़ियों के आतंक से परेशान स्थानीय लोगों के बीच बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह बंदूक लेकर गश्त करते देखे गए थे. जिला प्रशासन भेड़ियों की खोज में पूरी क्षमता से जुटा है और वन विभाग थर्मल ड्रोन की मदद से निगरानी कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया पर नजर बनाए रखी है. वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जनता से अपील की है कि वे रात में बाहर न सोएं, बच्चों को सुरक्षित रखें और दरवाजे खुला न छोड़ें.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक