'धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा', माही पर क्यों भड़के युवराज के पिता?
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस इंटरव्यू में वह वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों कपिल देव और एमएस धोनी पर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं.
कपिल देव के लिए उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया तुझ पर थूकेगी
धोनी पर भी अपनी भड़ास निकाली, उन्होंने कहा कि मैं धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा.
उसे अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए
उसने मेरे मेरे बेटे के खिलाफ क्या किया, वह सब अब सामने आ रहा है.
मैंने जीवन में दो काम नहीं किए- पहला, मैंने कभी बुरा करने वालों को माफ नहीं किया
दूसरा, मैंने कभी उन्हें गले नहीं लगाया, भले ही वे मेरे बच्चे ही क्यों न हो
उस आदमी ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह कर दी, युवराज 4-5 साल और खेल सकता था.
Yogesh Kathuniya: पेरिस में पदक जीतकर रचा इतिहास, बचपन से इस दुर्लभ बीमारी से थे पीड़ित
Learn more