बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो विलेन की वजह से ही सुपरहिट होती है. कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जिन्होंने विलेन का रोल निभा अपनी खास पहचान बनाई है. इसमें से एक विलेन सुपर टैलेंटेड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) भी हैं. शक्ति का नाम आते ही लग जाता था कि फिल्म में हीरोइन सेफ नहीं है. लेकिन शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने अपनी बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को काफी अच्छे संस्कार दिए हैं.

विलेन पिता को डांसर बेटी ने सिखाया ठुमका लगाना

आज शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिनों पिता और बेटी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच की बॉन्डिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. एक्टर हिट गाने ‘शो मी द ठुमका’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

ठुमका गाने पर इंजॉय करते नजर आए पिता-बेटी

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ‘शो मी द ठुमका’ पर डांस कर रहे हैं. तभी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) चिल्लाती हुई नजर आती हैं कि ‘बापू, ठुमका लगा रहे हो’. शक्ति कहते हैं कि ‘बेटा ठुमका लगाया नहीं मारा जाता है’. फिर श्रद्धा चिल्लाते हुए कहती हैं कि ‘मारो ठुमका’. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

इन फिल्मों में शक्ति का दिखा कमाल

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर में एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 1977 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म ‘खेल खिलाड़ी का’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘कुर्बानी’ (1980), ‘रॉकी’ (1981) ‘सत्ते पे सत्ता’ (1982), ‘हिम्मतवाला’ (1983), ‘तोहफा’ (1984), ‘चालबाज़’ (1989), ‘राजा बाबू’ (1994), ‘अंदाज अपना अपना’ (1994), ‘जुड़वा’ (1997) और ‘कुली नंबर 1’ (1995) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता.