पवन दुर्गम, बीजापुर. जिले के इंद्रावती टाइगर रिज़र्व इलाके में सागौन की लकड़ी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर सुबह बीजापुर परिक्षेत्र के तोयनार के जंगलों में वनविभाग की टीम ने दबिश देकर एक ट्रैक्टर सहित 12 नग सागौन के लट्ठे बरामद किए हैं. बरामद लकड़ी की लागत 50 हजार रुपए आंकी जा रही है.
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व बड़ा इलाका है जहां जगंल में बड़े पैमाने में सागौन की लड़की हैं. जिसका फायदा उठाकर तस्कर काटने के बाद बेचते और बाद मुनाफा कमाते हैं. जिस पर वन विभाग के अधिकारी बख्शी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है.
इससे 3 दिन पहले भी तोयनार के जंगलों से अवैध परिवहन करने की तैयारी करते फर्नीचर को इंद्रवती टाइगर रिज़र्व विभाग ने बरामद किया था. जिसकी लागत 1 लाख के करीब आंकी गई थी.