The Batagay Crater: साइबेरिया (Siberia) में मौजूद ‘नरक का द्वार’ लगातार खुलता जा रहा है। इसका आकार किसी स्टिंग रे, हॉर्सशू क्रैब या विशालकाय टैडपोल जैसा दिखता है। वर्ष 1960 के दशक में इसका आकार काफी छोटा था, जो समय के साथ बढ़ रहा है। इसके बढ़ने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 30 साल में ही यह तीन गुना बढ़ चुका है। इसका नाम है द बाटागे क्रेटर (The Batagay Crater)। बाटागे क्रेटर को लोग बाटागाइका (Batagaika crater) भी बुलाते हैं। इसका मतलब होता है नरक का द्वार।

1700 कमरे वाला सोने का महल, गोल्ड प्लेटेड प्‍लेन समेत 7,000 कारें, ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफ देखकर आप भी कहेंगे-रईसी हो तो ऐसी… PM Modi Brunei Visit

अब यह विशालकाय हो चुका है। इस क्रेटर के अंदर पहाड़ियां और घाटियां बनती जा रही हैं। ये सारा बदलाव सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिखता है। वैज्ञानिक हैरान इस बात से हैं कि यह गड्ढा लगातार बढ़ क्यों रहा है?

Aparajita Woman and Child Bill: रेपिस्ट को 10 दिन में फांसी, पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पेश- West Bengal Anti Rape Bill

बता दें कि आर्कटिक का इलाका बहुत तेजी से गर्म हो रहा है. जिसकी वजह से वहां पर्माफ्रॉस्ट पिघल रहा है। यह मिट्टी और बर्फ की मोटी परत है, जो हमेशा से जमी हुई थी, लेकिन अब नहीं। बाटागे क्रेटर असल में गड्ढा नहीं है बल्कि यह पर्माफ्रॉस्ट का एक हिस्सा है, जो तेजी से पिघल रहा है. इसे रेट्रोग्रेसिव थॉ स्लंप कहते हैं। ऐसी जगह पर तेजी से भूस्खलन होता है। तीखी घाटियां बन जाती हैं. इसके अलावा गड्ढे बनते हैं।

Caste Census: जाति जनगणना पर संघ के बयान से कांग्रेस हुई आगबबूला, लगाया गंभीर आरोप

आर्कटिक सर्किल में ऐसे थॉ स्लंप बहुत ज्यादा है, लेकिन बेटागे तो मेगास्लंप का खिताब जीत चुका है। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के जियोफिजिसिस्ट रोजर मिचेल्डिस कहते हैं कि पर्माफ्रॉस्ट फोटोजेनिक जगह नहीं होती।

कोलकाता रेप केस में बड़ा खुलासा: क्राइम सीन से पुलिस ने की थी छेड़छाड़, RG मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का दावा- Kolkata Rape-Murder Case

इस गड्ढे की स्टडी से धरती का भविष्य पता चलेगा

जियोफिजिसिस्ट रोजर मिचेल्डिस के मुताबिक यह एक जमी हुई धूल वाली जगह है। गीली मिट्टी और बर्फ का भयानक जमावड़ा. जो गर्मी से पिघलता है तो बाटागे क्रेटर की तरह स्लंप बनाता है। यह गड्ढा ऐसा है कि यहां स्टडी करने से हमारी पृथ्वी का भविष्य पता चल सकता है। क्योंकि पर्माफ्रॉस्ट में मरे पौधे, जानवर होते हैं. ये सदियों से जमे हुए होते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H