विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर सख्ती और बुलडोजर कार्रवाई से चर्चा में रहते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को बुलडोजर कार्रवाई से बचने की नसीहत दिया है.

उन्होंने सोशल एकाउंट X पर किए गए अपने लेख में कहा है कि अपराधियों के अपराध की सजा उनके करीबियों या सगे सम्बन्धियों को कत्तई नहीं मिलनी चाहिए. आगे उन्होंने लिखा है कि सरकार की ज़िम्मेदारी है कि कानून द्वारा ही कानून का राज स्थापित करने के लिए सुदृढ कानून व्यवस्था स्थापित करें.

इसे भी पढ़ें – ‘जब एक बार सदस्य बन गया तो फिर…’ बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर PCC चीफ अजय राय ने कह दी ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि बुलडोजर का इस्तेमाल माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप ही होना चाहिए हालांकि मायावती ने सुझाव देते हुए कहा कि बुलडोजर के बजाय सख्त कानून व्यवस्था का इकबाल कायम करने अपराध पर काबू पाया जा सकता है.

आपराधिक तत्वों के परिवारीजनों और नजदीकियों पर बुलडोजर कार्रवाई करने के सम्बंधित अधिकारियों जिनके कार्यकाल में अपराध हुए है, उनपर कार्रवाई की गाज गिरनी चाहिए साथ ही जो अधिकारी पीड़ित/पीड़िता को उचित न्याय नही दिलवा पाते उनपर सरकार को कार्रवाई करना चाहिए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक