सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी से सब्सिडी का लाभ ले रहे अपात्र उपभोक्ता सावधान हो जाए। इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने मीटर रीडरों को ऐसे कनेक्शनधारियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए है। मध्यप्रदेश में बिजली सब्सिडी का लाभ ले रहे अपात्र उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बड़े आवासीय परिसर में लिए गए अनेक कनेक्शन को एक किया जाएगा। इसके लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।

विधानसभा समितियों की पहली बैठक आज: उपनेता प्रतिपक्ष ने विधायकों से भेदभाव का लगाया आरोप,

सरकार के परिपत्र और विद्युत प्रदाय संहिता की धारा 4.18 के प्रावधानों के विपरीत लाभ ले रहे कनेक्शनधारियों को चिह्नित किया जा रहा है। अपात्र उपभोक्ता सब्सिडी के लाभ के बारे में और एक से अधिक कनेक्शन की जानकारी देकर कार्रवाई से बच सकते हैं। कंपनी द्वारा अपनी बिलिंग प्रणाली का डाटा विश्लेषण करना शुरू कर दिया गया है। जिसमें नगर निगम, नगर पालिका, रजिस्ट्रार पंजीयन एवं मुद्रांक का सहयोग लिया जा रहा है। उपभोक्ता परिसरों के भू-भाग के क्षेत्रफल और प्रॉपर्टी की दरों के आधार पर आकलन किया जा रहा है। इनमें बड़े भू-भाग क्षेत्रफल और अधिक दरों की गाइडलाइन वाले उपभोक्ता द्वारा सब्सिडी लिए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।

कृषि मंत्री को किसी भी जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा: कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने दी चेतावनी,

बिजली के बिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m