रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। सरदारपुर में बारिश की वजह से माही मुख्य बांध के 8 में से 7 गेट एक-एक मीटर तक खोल दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Video: मौत को छूकर टक से वापस आए 4 युवक, देखने वालों की फटी रह गई आंखें!

बरखेड़ा डैम के भी 10 गेट 25 प्रतिशत खोल दिए गए हैं। जिससे बांध का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। इसे देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। प्रशासन ने नदी और डैम के किनारे जाने से बचने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: बनियान में स्कूल पहुंचा शख्स, कहा- मुझे लड़कियों के साथ बैठना है, मना करने पर तलवार लेकर पहुंचा और फिर…

धार में बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार को शाम 4 बजे से अल सुबह 4 बजे के बीच कई अंचलों में तेज बारिश हुई। बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है। बांध स्थल पर विभागीय अमला तैनात है। अगर पानी की आवक और बढ़ती है तो 8वे गेट को भी खोलना पड़ेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m