Share Market Investment: 1996 में लॉन्च हुए निफ्टी इंडेक्स ने लगातार 14 दिनों तक बढ़त के साथ बंद होने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले 2007 में निफ्टी में लगातार 11 दिनों तक बढ़त देखने को मिली थी. वहीं, जनवरी 2015 और अप्रैल 2014 में 10 दिनों तक लगातार बढ़त देखने को मिली थी.

आज यानी 3 सितंबर को निफ्टी 1 अंक की बढ़त के साथ 25,279 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, सेंसेक्स में 4 अंकों की गिरावट आई. यह 82,555 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में यह गिरावट 10 दिनों की बढ़त के बाद देखने को मिली है.

प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 120% ऊपर लिस्ट हुए

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयर 120% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए. प्रीमियर एनर्जीज के शेयर एनएसई पर ₹991 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए. वहीं, बीएसई पर इसकी लिस्टिंग ₹990 प्रति शेयर पर हुई थी. इसका इश्यू प्राइस ₹450 प्रति शेयर रखा गया था.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.22% ऊपर है. वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 0.35% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% नीचे है.

इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एयरटेल, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व बाजार को नीचे खींच रहे हैं. एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, रिलायंस, पावर ग्रिड और एमएंडएम बाजार को नीचे खींच रहे हैं.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्राइस बैंड तय

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 9 सितंबर को खुल रहा है, इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिए 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है. यह आईपीओ 11 सितंबर तक खुला रहेगा.