बलरामपुर। महंगे शौक और उच्च जीवनशैली से प्रभावित होकर और उसकी पूर्ति के लिए युवा अपराध के रास्ते पर अग्रसर हो रहे हैं। अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी जैसे अपराधों को करने में भी हिचक नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही चोरी का एक मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर समाने आया है। यहां तीन 18 साल के अच्छे घरों के युवाओं ने मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया, आश्चर्य तो यह कि चोरी में इनके साथ दो नाबालिग भी शामिल थे। हालांकि पुलिस ने चोरी करने वाले तीन युवाओं और नाबालिग को धरदबोचा है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वाड्रफनगर अंतर्गत बीते 1 सितंबर की रात को शटर का ताला तोड़कर युवाओं ने दुकान के अंदर रखे मोबाइल, ईयर फोन, चार्जर चोरी कर लिया था। सुबह संचालक ने दुकान खोली गई तो घटना की जानकारी लगी। वाड्रफनगर नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर के जरिए संदेहियों को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए मोबाइल को जमीन के नीचे गढ़ कर रखा होना बताया। पुलिस ने चोरी किए हुए मोबाइल को बरामद किया। आरोपी दीपक प्रजापति पिता मनोज प्रजापति उम्र 18 वर्ष, विक्रम पासवान पिता रामचंद्र पासवान उम्र 18 वर्ष, सौरभ भैया पिता राजेश उम्र 18 वर्ष को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर रिमांड पर भेजा है। चोरी में दो अन्य विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें