धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 5 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 4 सेल्समैन ने खाद्यान्न वितरण में लाखों रुपए का घोटाला किया है. जिनके खिलाफ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकार ने FIR दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- शराब के पैसे न देने पर 4 लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, खून से लथपथ एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित

यह मामला ऊमरी थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि सेल्समैन विकास ने पांडरी, धर्मेन्द्र सिंह ने पुलावली, कौशलेंद्र सिंह ने लहरौली-किशोर सिंह का पुरा और विकास जैन ने ऊमरी शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न वितरण में घोटाला किया है. जिसे लेकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति थानेश्वर ने FIR दर्ज करवाई है. आरोपियों के खिलाफ 3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- घर पर खर्राटे ले रहे थे हॉस्टल अधीक्षक, उधर छात्रावास में भर गया पानी, परेशान छात्रों को इस तरह काटनी पड़ी रात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m