अमृतसर. राइफल से गोलनी चलने के बाद वायुसेना जवान की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे उन्हें एयरफोर्स स्टेशन से फोन आया कि सार्जेंट संजीत कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान उनकी अपनी ही सेवा राइफल से अचानक गोली चलने के कारण मृत्यु हो गई. इस पर पुलिस ने शव को अस्पताल के शवगृह में रखवाया है.
अबोहर के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात एक वायुसेना के जवान की बीती रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस द्वारा मृतक के शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और मृतक के बिहार निवासी रिश्तेदारों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे उन्हें एयरफोर्स स्टेशन से सूचना मिली कि सार्जेंट संजीत कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान उनकी अपनी ही सेवा राइफल से गोली चलने के कारण अचानक मृत्यु हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया.

मृतक मूल रूप से बिहार का निवासी था और अबोहर के प्रिया एन्क्लेव में अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन अब उसका परिवार अपने गांव चला गया था. पुलिस परिवार के आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा.
- माओवादियों की साजिश नाकाम, मलकानगिरी में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
- Thamma को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट …
- ‘बीजेपी गई मानिए, राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे’, आजादी के बाद पहली बार बिहार में CWC की बैठक, MP के पूर्व मंत्री ने कही ये बात
- ‘साढ़े सात सौ सालों में मुगलों और…’ मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, आजम खान और ‘आई लव मुहम्मद’ कैंपेन को लेकर जो कहा…
- पटना में पहली बार CWC की बैठक, कांग्रेस का बीजेपी पर सीधा हमला: वोट चोरी से बनी सरकार अब जमीन भी चुराएगी