सुरेश परतागिरी, बीजापुर। जिले के भोपालपट्टनम क्षेत्र के आदिवासी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हुए। मंगलवार को भोपालपट्टनम ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्र के लगभग चार पंचायत सांड्रा, एडपल्ली, बड़ाकाकलेर, केरपे के सैकड़ों आदिवासी रैली निकालकर विरोध किया और अनुविभागीय कार्यालय भोपालपट्टनम पहुंचे। आदिवासी इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के विस्थापन को बंद करने समेत 5 मांगों को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने भोपालपट्टनम के आरआई के माध्यम से सीएम, राज्यपाल और अन्य के नाम ज्ञापन सौंपा।
आदिवासी ग्रामीणों ने कहा कि इन्द्रावती टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट का कोर जोन को विस्थापित कर हम लोगों को वहां से हटाने काम किया जा रहा है। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। आदेश को रद्द करने और बचेली से गढ़चिरोली रेल मार्ग को निरस्त करने जैसी हमारी पाँच मांगे हैं। चूंकि यह जल-जंगल, जमीन हमारी है, पूर्वजों से हम इस धरती के रखवाले रहें हैं। आदिवासियों ने कहा कि हम जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे। अगर शासन-प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें