भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM मोहन के पिता का निधन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया है। वह पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

मोहन कैबिनेट में वृंदावन गांव को हरी झंडी

मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट की आज मंगलवार को अहम बैठक हुई। इस दौरान कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में वृंदावन गांव को हरी झंडी मिल गई है। हर विकास खंड में योजना लागू होगी। वहीं 10 हजार लोगों को रोजगार देने के लिए नर्मदापुरम में 227 एकड़ में रिमूवल एनर्जी परियोजना की स्वीकृति दी गई है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर

MP में फिर CBI का छापा

 मध्य प्रदेश में एक बार फिर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। नरसिंहपुर में साहू नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई ने दबिश दी है। साथ ही चौधरी रामचरण लाल नर्सिंग कॉलेज में भी टीम ने पहुंच कर कॉलेज की मान्यता की जांच की। प्रदेश के आठ जिलों में एक साथ जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

म्यूजियम से करोड़ों के 100 से ज्यादा सिक्के चोरी

मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, यहां स्टेट म्यूजियम से गुप्त काल से सल्तनत काल तक के करोड़ों के 100 से ज्यादा सिक्के चोरी हो गए। जैसे ही इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान म्यूजियम में पहले से मौजूद होमगार्ड के जवानों ने म्यूजियम को चारों तरफ से बंद कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

विधायक निर्मला सप्रे कल दे सकती हैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा

 कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली विधायक निर्मला सप्रे कल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकती हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई थी। हालांकि उन्होंने अब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर में ट्रॉमा सेंटर के ICU में लगी भीषण आग

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू में मंगलवार सुबह आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग के बाद ICU के अंदर अफरा तफरी मच गई और मरीजों को बाहर शिफ्ट किया गया। जानकारी सामने आ रही है कि इस आगजनी के दौरान बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। क्योंकि आईसीयू के अंदर मौजूद फायर सेफ्टी सिलेंडर एक्सपायर डेट के थे। वहीं कुछ सिलेंडर पर उसके रिफिलिंग और एक्सपायरी से जुड़े स्टीकर भी गायब थे, इलाज के अभाव में शिवपुरी जिले के रहने वाले एक पेशेंट की मौत भी होना बताया जा रहा है। लापरवाही को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर के एस धाकड़ ने जांच के आदेश दिए है। पढ़ें पूरी खबर

एमपी में बुलडोजर कार्रवाई पर सियासत

मध्यप्रदेश के छतरपुर में थाने में पथराव के आरोपी शहजाद अली के महलनुमा घर में बुलडोजर कार्रवाई पर सियासत गरमाई है। सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एमपी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर है। एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

MP के इस शख्स ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे खुर्द-बुर्द कर दिया. जिसकी शिकायत करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. उसे अब भू-माफिया प्रताड़ित कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर वह SP दफ्तर पहुंचा और आवेदन दिया. जिसमें उसने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. वहीं पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का उसे आश्वासन दिया है. पढ़ें पूरी खबर

नाबालिग छात्र से हॉस्टल के 5 सीनियर छात्रों ने किया कुकर्म

शहर के एक नामी शासकीय स्कूल में एक नाबालिग छात्र के साथ सामूहिक कुकर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कक्षा आठवीं के नाबालिग छात्र के साथ उसी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले पांच सीनियर छात्रों ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी छात्र भी नाबालिग है। पीड़ित छात्र की शिकायत पर देहात पुलिस ने आरोपी पांचों नाबालिग छात्रों के खिलाफ धारा 377, 294, 323, 506, 34 पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

IAS संजय दुबे अपर मुख्य सचिव के पद पर हुए पदोन्नत

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के अध्यक्ष संजय बंदोपाध्याय के रिटायरमेंट के बाद 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संजय दुबे अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। कर्मचारी चयन मंडल के अध्यक्ष रहे 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संजय बंदोपाध्याय के रिटायरमेंट के बाद रिक्त हुए अपर मुख्य सचिव के पद पर दुबे को पदोन्नत किया गया है। इस दौरान दुबे के विभाग यथावत रखे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m