कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू अग्निकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शिफ्टिंग के दौरान दो और मरीज के मौत की हो गई। इस घटना में कांग्रेस नेता समेत कुल तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि शिफ्टिंग के दौरान उनके अपनों की जान चली गई।

दरअसल, मंगलवार की सुबह ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू में आग लग गई थी। शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग के बाद ICU के अंदर अफरा तफरी मच गई। जिस वक्त आग लगी उस दौरान 10 गंभीर पेशेंट वहां भर्ती थे। जिसमें 6 वेंटिलेटर और 4 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। आईसीयू के अंदर मौजूद डॉक्टर और मरीजों के अटेंडर ने मिलकर भर्ती गंभीर पेशेंट को आईसीयू के बाहर निकाला। साथ ही आईसीयू के अंदर मौजूद फायर एस्टिनगुर से आग बुझाया गया।

ये भी पढ़ें: BREAKING: ग्वालियर में ट्रॉमा सेंटर के ICU में लगी भीषण आग, एक मरीज की मौत 

शिफ्टिंग के दौरान कांग्रेस नेता आजाद खान समेत कुल तीन मरीजों की मौत होना बताया जा रहा है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि आगजनी के दौरान ऑक्सीजन न मिलने के चलते उनके मरीज की मौत हुई है।

इनकी हुई मौत

  • शिवपुरी के 63 वर्षीय कांग्रेस नेता आजाद खान
  • अंबाह की 55 वर्षीय रजनी राठौर
  • छतरपुर के 32 वर्षीय बाबू पाल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m