विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी के अस्पतालों में बेतहाशा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख सचिव ने एक नया प्रयोग किया है. अस्पतालों के ICU और वार्डो में तीमारदारों की भीड़ से डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता ही है. इस मामले को सुलझाने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी अस्पताल प्रभारियों को पत्र लिखकर पास व्यवस्था लागू करने के लिए निर्देशित किया है.

प्रमुख सचिव ने अपने पत्र के माध्यम से इसका कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया है. सिविल अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, डफरिन अस्पताल, झलकारीबाई अस्पताल और बलरामपुर अस्पतालों से सभी गार्डों को हटाकर पूर्व सैनिक की तैनाती की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : पहले हिसाब फिर प्रमोशन ! संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया तो रुक जाएगी पदोन्नति

सिक्योरिटी सिस्टम होगा लागू

अस्पतालों में आए दिन मारपीट और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया जाएगा. हर वार्ड और जांच केंद्र पर सीसीटीवी सिस्टम लगाया जाएगा. जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. जिससे कि अनहोनी की स्थिति में पुलिस तुरंत स्पॉट पर पहुंच जाए.