जालंधर . जालंधर में बड़ी सफलता पुलिस को मिली है। इसके अंतर्गत एक गैंगस्टर ढेर हो गया है। यह एनकाउंटर की बड़ी कार्रवाई है, जिसके चर्चे चारों तरफ हैं। यहां गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के साथी गैंगस्टर कन्नू गुज्जर के साथ पुलिस सीआईए टीम की मुठभेड़ हुई।
इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई। लगातार फायरिंग होने के कारण कन्नू को कई गोलियां लगी और वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान ही पुलिस ने उसे कब्जे में लेते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में इलाज के दौरान यह बात सामने आई की कन्नू का काफी खून बह गया है।
आपको बतादे की गैंगस्टर की काफी लंबे समय से पूछताछ की जा रही थी और उसे पकड़ने की कोशिश भी पुलिस कर रही थी। इस दौरान ही उसे दबोचा गया और उसे हथियार छुपाने के सभी जगह की जानकारी लेने लगी। जब उसे पड़कर उस इलाके में लेकर गया गया तब कन्नू ने अपने हथियार उठा लिया और वह अचानक पुलिस की हिरासत से भाग पड़ा और अपने हथियार लेकर पुलिस सीआईए टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं गईं।
- Sambhal Violence: संभल हिंसा के आरोपियों की फोटो जारी, दो दिन पहले 21 दंगाइयों को भेजा गया था जेल
- ‘बह जाती हैं खून की नदियां’, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया क्यों जरूरी है भूमी सर्वे?
- पिता-पुत्र की दबंगई: खेत से गुजर रहे दूध वाले को रोककर की मारपीट, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, राइफल समेत आरोपी गिरफ्तार
- पंजाब : रोपड़ में एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में हादसा, एक कैडेट समेत दो लोगों की मौत
- चोरी की शिकायत करने पुलिसकर्मी को हाथ-पैर जोड़ने पड़ रहे हैं, सोचिए आम जनता का क्या होता होगा- कांग्रेस