चंडीगढ़। पंजाब में अब प्लाट खरीदना आसान हो गया है। आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब विधानसभा ने ऐसा बिल पारित किया है, जिससे अब प्लाट खरीदने की राह आसान हो जाएगी।
विधान सभा ने बहुत ही अच्छा निर्णय लेते हुए ‘पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन (संशोधन) एक्ट-2024’ को सर्वसम्मति से पारित किया है। इसके अनुसार अब कोई भी प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एन.ओ.सी.) की शर्त को समाप्त कर दिया। अगर आप प्लाट खरीदने का सोच रहे हैं तो अब आपको एन.ओ.सी नहीं देना पड़ेगा।

इस निर्णय से छोटे प्लॉट मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। विधानसभा के सदन में ‘पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन (संशोधन) एक्ट-2024’ पर चर्चा मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संशोधन का उद्देश्य जहां अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसना है, वहीं छोटे प्लॉट मालिकों को राहत देना है। इस निर्णय से कई लोगो को राहत मिलेगी और खरीदी बिक्री में आसानी भी होगी।
- तमिलनाडु में पेशी के लिए जा रहे कुख्यात गैंगस्टर की हत्या की कोशिश, पुलिस वैन पर फेंके गए बम! 3 पुलिसकर्मी घायल
- चिंतन शिविर : विकसित उत्तराखण्ड 2047 को धरातल पर उतारने किया गया मंथन, सीएस की अध्यक्षता की कार्ययोजनाओं का किया गया प्रस्तुतिकरण
- ‘यह सिर्फ हादसा नहीं…,’ दिल्ली बैंक्वेट हॉल आग मामले पर आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा, रखी फायर NOC ऑडिट की मांग
- मालाड स्टेशन पर मामूली विवाद में कॉलेज प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- ये चत्मकार ही तो है! जुड़े जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म, फिर धरती के ‘भगवान’ ने दोनों को…

