वो 5 क्रिकेटर, जिन्होंने मैदान पर ही गंवाई जान, दुनिया रह गई थी हैरान
20 फरवरी, 1998 को लांबा बांग्लादेश के ढाका में क्लब क्रिकेट खेल रहे थे, तभी माथे पर गेंद लगने से उनकी मौत हो गई.
1. रमन लांबा
पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम राजा की मैच के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से मौत हुई थी
2. वसीम राजा
दक्षिण अफ्रीका के क्लब क्रिकेटर डैरेन की मौत सिर पर गेंद लगने से हुई थी
3. डैरेन रेंडल
ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत 27 नवंबर, 2014 को हुई थी
4. फिलिप ह्यूज
नामीबिया के रेमंड वॉन शूर की 2015 में को घरेलू टूर्नामेंट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था
5. रेमंड वॉन शूर
ब्रेंडन मैकुलम बने इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल हेड कोच, भारतीय दौरे से संभालेंगे कमान…
Learn more