लखनऊ. लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में डिप्डी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अभ्यर्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले रिश्वत से नौकरी मिलती थी और अब बिना रिश्वत के नौकरी मिल रही है. तो इसकी चर्चा अब आप लोग करेंगे. यह उत्तर प्रदेश है जहां पहले रिश्वत के बिना नौकरी नहीं मिलती थी. लेकिन आज बिना रिश्वत के नौकरी मिल रही है. आपको नियुक्ति पत्र आज मिला है. यहां से जिम्मेदारी को निर्वाह करने के लिए आप जाएंगे उसकी तमाम चर्चा लोगों के बीच में करिएगा.

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं प्रयागराज से आता हूं. प्रयागराज एक ऐसा स्थान है जहां 5 लाख की संख्या में प्रतियोगी छात्र हर समय तैयारी करते हैं और वह तैयारी करने के लिए आते हैं. ये ऐसे परिवारों से आते हैं जहां रहकर उनकी पढ़ाई की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन तैयारी करते हैं. परीक्षा में हिस्सा लेते हैं और सफलता जब प्राप्त हो जाती है तो उसका शब्द की सीमा में बंधा नहीं जा सकता.’

इसे भी पढ़ें : Bharatma Ashok Singhal Veda Award : अभ्यर्थियों को पुरस्कार वितरित करेंगे सीएम योगी, इन श्रेणियों में दिया जाएगा इनाम

पेपर लीक गैंग

डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘सपा, बसपा और कांग्रेस कि सरकारों के समय बिना रिश्वत दिए किसी को नौकरी नहीं मिलती थी और दावे से हम लोग कहते हैं कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में जब से हम लोग की सरकार बनी है और 2014 में जब देश में मोदी जी की नेतृत्व में सरकार बनी तब यह डबल इंजन की सरकार ने भारतीयों से भ्रष्टाचार के रावण को जला करके रख कर दिया. एक चर्चा परीक्षा के समय यह भी होती थी कि पेपर लीक हो गया और यह एक गैंग था पूर्ववर्ती सरकारों के द्वारा खड़ा किया हुआ गैंग.’

आज कांप रहा पेपर लीक करने वाला गैंग- मौर्य

केशव प्रसाद ने कहा कि वर्किंग प्रतिभाशाली बच्चों के सामने इस प्रकार का संकट बन करके खड़े हो जाते थे कि जो प्रतिभाशाली हैं उसको नौकरी नहीं मिल रही और जो गैंग सक्रिय था, रिश्वत देकर के और पेपर लिखकर आ जाते थे. तो ऐसे लोगों को सफलता मिल जाती थी. लेकिन आज उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा संपन्न हुई और आज पेपर लीक करने वाला गिरोह कांप रहे थे. अपने जीवन का एक लक्ष्य जरूर रखिए. आप जिस भी जिम्मेदारी को निर्वाह करने जा रहे हैं, जो काम आप कर सकते हो कोई समस्या अगर लेकर के आता है तो उस काम को जरूर करो. अगर कोई काम करने लायक नहीं है तो उससे प्यार से बात करो और उसे संतुष्ट करके भेजो.

इसे भी पढ़ें : SC on Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर योगी सरकार के जवाब से सुप्रीम कोर्ट खुश, तारीफ में क्या कहा?

आपको जो मिला है उसकी प्रशंसा आप नहीं करोगे तो कौन करेगा?- स्वतंत्र देव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभ्यर्थियों को मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि गांव में योगी सरकार की चर्चा करें. अनौपचारिक चर्चा और प्रशंसा करें. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले की भी स्थिति अच्छी है. उससे पहले ऐसी नियुक्तियां होती थी जिसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं. लेकिन अब हम कह सकते हैं कि ना जातिवाद है ना भ्रष्टाचार है. गाजीपुर में एक रिक्शा चालक मुझे मिला और कहा कि आप योगी जी को बधाई दे देना क्योंकि मेरी बेटी को सिपाही की नौकरी मिल गई है. बिना किसी को रुपया दिए.

उन्होंने कहा कि आपको जो मिला है उसकी प्रशंसा होनी चाहिए. अगर आप प्रशंसा नहीं करेंगे तो कौन करेगा…? जो न्याय आपको मिल रहा है, ना जातिवाद, ना क्षेत्रवाद, ना भ्रष्टाचार. तो इन सब चीजों को जमीन पर कौन उतरेगा…? आपको इसकी चर्चा करनी पड़ेगी. इतने बड़े राज्य के अंदर अगर पारदर्शी व्यवस्था के तहत किसी को नौकरी मिल रही है तो वो सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही है.