उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मैनपुरी दौरे पर थे. जहां सीएम योगी ने करहल में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए (DNA) में है. इनका मॉडल विकास का नहीं है, ये लोग विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले हैं. अब उनके इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.
अखिलेश यादव सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘”आरोप लगाने से पहले फुल फॉर्म तो जान लेते. DNA = Deoxyribonucleic Acid, वैसे जानते होते तो भी बोल न पाते. अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती करवानेवाले लोग, जितना कम बोलें उतने में ही उनकी इज्जत है. ज्यादा बोलने वालों को ही, ज्यादा सुनना पड़ता है.”
सीएम योगी ने कहा था कि इस जिले को कभी वीवीआईपी जनपद माना जाता था, लेकिन विकास में पिछड़ गया. प्रदेश में गुंडागर्दी अराजकता फैलाने वाले लोगों ने यहां अलग मॉडल पैदा कर दिया. इनका मॉडल विकास का नहीं, लूट का मॉडल है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि ये वही लोग हैं, जिन लोगों ने आपके सामने पहचान का संकट तो खड़ा किया ही, प्रदेश के सामने भी अस्तित्व का संकट खड़ा किया. अराजकता और गुंडागर्दी सपा के डीएनए में है.
चाचा को धक्का ही खाना है: CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को मिलने वाली नौकरी में डकैती डाली. 2017 के पहले हर नौकरी बिकती थी. वहीं शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि चाचा की तो नियति ही है धक्का खाना. हालांकि यूपी वासियों को धक्का खाने की जरूरत नहीं है.
राष्ट्रवाद ही सर्वोपरि: CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा था, हमारे लिए राष्ट्रवाद ही सर्वोपरि है. आज प्रदेश में गुंडागर्दी, बेटी की इज्जत पर खतरा नहीं है, न ही कहीं व्यापारी का अपहरण होता है. कोई दुस्साहस नहीं कर सकता, क्योंकि उसको पता है सात पुश्तों तक भोगना पड़ेगा.
Politics On Bulldozer: अखिलेश यादव को CM Yogi का करारा जवाब, कहा- ‘बुलडोजर चलाने के लिए दिमाग चाहिए’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक