लखनऊ. योगी सरकार ने बबिता चौहान को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा गोरखपुर की चारू चौधरी को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस नियुक्ति के तहत कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की प्रमुख डॉ. प्रियंका मौर्या को भी आयोग का सदस्य बनाया गया है, साथ ही 24 अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है. हालांकि माना जा रहा है कि अपर्णा यादव इस नई जिम्मेदारी को लेकर नाराज हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता है.”
इसे भी पढ़ें – Bharatma Ashok Singhal Veda Award : अभ्यर्थियों को पुरस्कार वितरित करेंगे सीएम योगी, इन श्रेणियों में दिया जाएगा इनाम
पार्टी के भीतर अपर्णा यादव की नाराजगी के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव 2022 और लखनऊ मेयर चुनाव में टिकट देने पर विचार नहीं किया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी उनकी मैनपुरी से संभावित उम्मीदवारी की चर्चा थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. अब लगभग ढाई साल बाद उन्हें महिला आयोग का उपाध्यक्ष पद सौंपा गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक