कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर के सिरौल थाना क्षेत्र के फूटी कॉलोनी में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक 10 साल की बच्ची के पैर में गोली का छर्रा लगने से वह घायल हो गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

बड़ी खबर: एयरपोर्ट टर्मिनल से गिरा मजदूर, मौके पर तोड़ा दम, अब तक 3 लोगों की हो चुकी है मौत

जानकारी के अनुसार फूटी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच किसी मामूली बात पर विवाद चल रहा था, जो देखते ही देखते हिंसक में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया और कुछ ही समय बाद एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली का छर्रा पास में खेल रही 10 साल की बच्ची नेहा जाटव के पैर में लगा जिससे वह घायल हो गई।

शिक्षा की जगह सजा: छात्राओं ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप, कराई जाती है साफ सफाई, कांग्रेस ने भी सरकार घेरा

घटना की जानकारी मिलते ही सिरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बच्ची के बयान और उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर विवाद में शामिल आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m