स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है, मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव भी किए गए हैं।
पहले दिन का खेल
सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं, भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली 47 और चेतेश्वर पुजारा 67 रन बनाकर अभी नाबाद हैं।
सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन से मुरली विजय और लोकेश राहुल को बाहर रखा है, और टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने आज युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी, और मयंक अग्रवाल मैदान पर उतरे, जहां हनुमा विहारी तो 66 गेंद खेलकर 8 रन ही बनाकर आउट हो गए, तो वहीं मयंक अग्रवाल ने खुद को मिले मौके को भुनाया, और 76 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में मयंक अग्रवाल ने 8 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने ही दोनों विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं, सलामी बल्लेबाज के तौर पर हनुमा विहारी, और मयंक अग्रवाल को मैदान पर उतारा है, तो वहीं रोहित शर्मा और रविंन्द्र जडेजा भी टीम में शामिल किए गए हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह, और ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
सीरीज का हाल
मौजूदा सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं, जिसमें से दो मुकाबले हो चुके हैं, तीसरा जारी है, सीरीज में एक मैच भारतीय टीम ने जीता है तो एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, मतलब अबतक मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।