नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने आतंकी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, उत्तरप्रदेश की एटीएस और एनआईए की संयुक्त टीम ने ISIS के नए मॉड्यूल  ‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ के संबंध में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 से ज्यादा जगहों पर छापा मार कार्रवाई की. उत्तरप्रदेश के अमरोहा स्थित सैदपुरइम्मा गांव से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी संदिग्धों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं राजधानी दिल्ली से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 ग्रेनेड लॉन्चर, तलवारे बरामद की गई है. उत्तरप्रदेश से जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है उनके पास से हथियार और बम बनाने का सामान बरामद किया गया है. कई बार अलर्ट और इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश एटीएस राज्य के कई शहरों में छापेमारी कर चुकी है. इतना ही नहीं हापुड़ के बक्सर गांव से एक मौलाना को हिरासत में लिया गया है, मौलाना से पूछताछ की जा रही है.