देव चौहान, भोजपुर (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां
भोजपुर विधानसभा के गौहरगंज में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। घटना उस वक्त हुई जब छोटा भाई तालाब किनारे शौच के लिए गया हुआ था और पैर फिसलने के कारण वो तालाब में डूब गया। जिसे बचाने बड़े भाई ने भी तालाब में छलांग लगा दी। गहरे पानी में जाने से दोनों की मौत हो गई।
चीखती-चिल्लाती रही… लेकिन नहीं मानें दरिंदे: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ गैंगरेप, रील बनाने के लिए गई थी युवती
मामला बुधवार दोपहर गौहरगंज थाने के लोढ़िया तालाब का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि रोहित (18) और सोनू (22) पिता सजन गिरी बुधवार सुबह 10 बजे तालाब किनारे शौच के लिए गए थे। इस दौरान तालाब के पास रोहित का पैर फिसला तो सोनू उसे बचाने के लिए गया। पानी गहरा होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई।
रिश्वत के भूखे सरकारी मुलाजिम! जेल से रिहाई के लिए मांगी घूस, कलेक्टर ने सहायक जेल अधीक्षक और प्रहरी को किया निलंबित
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों को तैरना नहीं आता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि गौहरगंज ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित उसके बाद भी युवक तालाब किनारे शौच के लिए गया था जिसके कारण दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। सवाल अब ग्राम पंचायत पर भी खड़े हो रहे है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक