कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां महज एक नाश्ते को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 

तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत: एक को बचाने दूसरे ने भी लगाई छलांग, दोनों की गई जान 

घटना मुरार थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड की है, जहां दुकानदार द्वारा नाश्ते के 120 रुपए मांगने पर बच्चों के साथ कहासुनी हो गई। फिर क्या था विवाद इतना बढ़ा कि परिजनों ने दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया। उसे तब तक मारते रहे जब तक वो अधमरा नहीं हो गया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।   

घर के बहार खड़े दो भाइयों पर पड़ोसियों ने किया चाकू से हमला, CCTV कैमरे में कैद

मृतक व्यापारी का नाम रामबरन पाल है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश उम्मेद पाल, भानसिंह पाल और एक अन्य  खिलाफ किया हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m