Raipur News: खरोरा के ग्राम मटिया की करीब 40 एकड़ जमीन के सौदे का विवाद अब पुलिस के पास पहुंचा है. इस मामले में प्रार्थी प्रवीण मलिक ने शिकायत की है कि बृजेंद्र बहादुर सिंह ने उनके साथ करीब 40 एकड़ जमीन का सौदा 9.51 लाख रूपए प्रति एकड़ के मुताबिक 2 वर्षों पहले किया.

 इसके एवज में उन्होंने तमाम दस्तावेज दिए, जिसके बाद उन्होंने 41 लाख रूपए बतौर एडवांस दिया. इसका बकायदा एग्रीमेंट बृजेंद्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया. लेकिन जब प्रार्थी प्रवीण मलिक ने रजिस्ट्री कराने से पहले विज्ञापन प्रकाशित कराया तब कई आपत्ति आई और पता चला कि जिस जमीन के सौदे के लिए एग्रीमेंट हुआ है उसमें से किसी भी व्यक्ति का कोई संबंध बृजेंद्र बहादुर सिंह से नहीं है.

इसके बाद ग्रामीणों से ये भी पता चला कि जिनके नाम से एग्रीमेंट हुआ है उसमें से तो कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. अब ये पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. लल्लूराम डॉट कॉम ने बहादुर सिंह से उनका पक्ष जानने के लिए उन्होंने फोन किया. उनका दावा था कि उन्होंने पैसे लौटा दिए है और उन्हें ब्लेकमेल करने के उद्देश्य से फंसाया जा रहा है. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम को कथित पेमेंट के डिटेल की जानकारी भी वाट्सअप के माध्यम से शेयर की. ये पुलिस के लिए जांच का विषय है कि पेमेंट हुआ है या नहीं.

पुलिस से की गई शिकायत की कॉपी