इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जमीन के लिए लोग कितने हद तक नीचे गिर सकते हैं, इसका ताजा नजारा मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में देखने को मिला। जहां जमीनी विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे ने अपने ही बुजुर्ग माता-पिता को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से बेदम पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में बुजुर्गों को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पिता बना हत्यारा: सिर्फ इस बात के लिए 6 साल के मासूम को मारी गोली, पत्नी पर भी की फायरिंग, फिर खुद को उड़ाया
जमीन पर कर रखा था कब्जा
घटना गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम लखनपुर का है। बताया जा रहा है कि पुत्र राम भगत वर्मा रिटायर्ड सैनिक के द्वारा जमीन में जबरन कब्जा कर लिया गया था। जिसके बाद पिता गवड़ु वर्मा और उनकी पत्नी गुजरतिया वर्मा अपने बड़े पुत्र को समझने एवं तार बाड़ी हटवाने पहुंचे थे। लेकिन बेटे को मां-बाप की बात नागवार गुजरी। इसके बाद उसने बुजुर्ग माता-पिता को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया।
पंचायत सचिव के घर कलेक्टर का छापा: मिले ऐसे सामान कि देखकर अधिकारी की फटी रह गईं आखें, फिर…
मारपीट की इस घटना में माता-पिता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, दोनों घायलों को परिजनों के द्वारा गुनौर के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया है।परिजनों के द्वारा गुनौर थाना में मामले की शिकायत की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक