रायपुर। तीन राज्यों में मिली हार के बाद भाजपा अब 4 महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. पार्टी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्यों के लोकसभा प्रभारी/सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत 18 राज्यों के लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी एक बार फिर अनिल जैन को दी गई है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में भी अनिल जैन को भाजपा ने प्रभारी बनाया था और पार्टी को प्रदेश में करारी हार मिली थी. अरुण सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2019 की दृष्टि से विभिन्न प्रदेशों के लिए लोकसभा प्रभारी/सह प्रभारी नियुक्त किए.”