कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को कार सवार बाप-बेटे ने बीच सड़क एक बुजुर्ग ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार से ऑटो की टक्कर होने के बाद बाप-बेटे ने अपना आपा खो दिया और चालक की बेदम पिटाई कर दी। बुजुर्ग ऑटो चालक पिता-पुत्र से माफी मांगता रहा, लेकिन उन्हें जरा भी दया नहीं आई। 

कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, बुजुर्ग मां-बाप को खेत में दौड़ा-दौड़कर पीटा, Video वायरल   

जानकारी के अनुसार, घटना जबलपुर शहर के रानी ताल चौराहे की है। जहां कार और ऑटो में टक्कर होने के बाद विवाद हुआ। ठोकर लगते ही पिता-पुत्र दोनों कार से उतर आए और ऑटो चालक पर हमला कर दिया। बुजुर्ग ड्राइवर द्वारा बार-बार माफी मांगने के बावजूद पिता-पुत्र ने उसे बुरी तरह पीटना जारी रखा और नुकसान की भरपाई की मांग की। इसके बाद राहगीरों ने बीच-बचाव किया और बुजुर्ग ड्राइवर को बचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m