Crime News. उत्तर प्रदेश के कासगंज में लापता महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की लाश नहर में मिली है. हत्या करके लाश को नहर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. लापता होने के 30 घंटे बाद लाश मिली है. चेहरा भी बुरी तरह से कुचला हुआ बताया गया है.

बता दें कि 3 सितंबर को वह कचहरी से लापता हो गई थी. उनकी स्कूटी कचहरी में खड़ी मिली थी. लापता होने के 30 घंटे बाद महिला वकील मोहिनी तोमर की लाश गोरहा नहर में मिली. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहिनी के पति को बुलाकर शव की शिनाख्त कराया. वहीं महिला एडवोकेट की लाश मिलने के बाद कासगंज के सभी अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश हैं.

इसे भी पढ़ें – UP News : ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों का डाका डालने वाला मंगेश एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का था इनाम

बता दें कि मंगलवार को एडवोकेट मोहिनी तोमर लापता हो गई थी. जिसके बाद व्यापारियों में आक्रोश था और उन्होंने तीर्थ नगरी का बाजार आंशिक रूप से बंद किया था. वहीं जब महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का शव मिल गया हैं तो अधिवक्ताओं में आक्रोश हैं और वो लगातार पुलिस से इसकी जांच कर मामले के खुलासे को लेकर अड़े हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक