Paris Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 में आज 8वां दिन है. आज भी अलग-अलग खेलों में मेडल आ सकते हैं. पिछले तीन दिनों में भारत ने कमाल का खेल दिखाया है और 17 मेडल जीते हैं. वहीं पहले दिन से अब तक भारत के खाते में कुल 24 पदक आए हैं.
Paris Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस पैरालंपिक में दुनियाभर के पैरा एथलीट अपने-अपने देश के लिए मेडल जीतने की कोशिश में जुटे हैं. अब तक 7 दिनों का खेल हो चुका है, आज 8वां दिन है. 7वें दिन भारत ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर जीतकर मेडल की संख्या 24 कर ली है. अब आठवें दिन भी भारत की झोली में मेडल की बारिश होने की उम्मीद है. पिछले दिन गोल्ड जीतने वाले तीरंदाज हरविंदर सिंह एक बार फिर एक्शन में होंगे. वो मिक्स टीम ओपन रिकर्व में पूजा के साथ मेडल जीतने उतरेंगे.
5 सितंबर को भारतीय एथलीट पैरा शूटिंग, जूडो, तीरंदाजी, एथलेटिक्स में जलवा दिखाएंगे.
पेरिस पैरालंपिक गेम्स में भारत का 8वें दिन का पूरा शेड्यूल
पैरा शूटिंग
सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 क्वालिफिकेशन (दोपहर 1 बजे)
सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 फाइनल (दोपहर 3:15 PM)
पैरा तीरंदाजी
पूजा और हरविंदर सिंह मिश्रित टीम रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन मैच (दोपहर 1:50 PM)
पैरा जूडो
कोकिला महिला -48 किग्रा जे2 क्वार्टर फाइनल (दोपहर 2 PM)
कपिल परमार पुरुष -60 किग्रा जे1 क्वार्टर फाइनल (दोपहर 2:15 PM)
पैरा एथलेटिक्स
सिमरन महिला 100 मीटर – टी12 सेमीफाइनल (दोपहर 3:10 )
सिमरन महिलाओं की 100 मीटर – T12 फाइनल (यदि योग्य हैं) (रात 10:47 PM)
अरविंद पुरुषों के शॉट पुट – F35 फाइनल (रात 11:49 PM)
पैरा पावरलिफ्टिंग
अशोक पुरुषों के 65 किग्रा फाइनल (रात 10:05 PM)