Bangladeshi Hindu Girl Death: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदुओं समेत बाकी अप्लसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. बचने के लिए भारत में घुसने की फिराक में हैं. त्रिपुरा में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा (Bangladesh-India Border) पर एक बांग्‍लादेश की 13 साल की हिंदू लड़की कथित तौर पर भारत में घुसने की फिराक में थी. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गोलीबारी में वह मारी गई.

अरविंद केजरीवाल को आज मिलेगी जमानत!, सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, 21 मार्च से तिहार जेल में बंद है दिल्ली सीएम- Supreme Court hearing On Kejriwal

ढाका ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के अनुसार, BSF ने घटना के 45 घंटे बाद मंगलवार देर रात बांग्लादेशी बच्‍ची के शव को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया. उसकी पहचान 13 साल की स्‍वर्णा दास के रूप में हुई. BSF की कथित गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी.

Bajrang Punia: बजरंग पूनिया की एंट्री से कांग्रेस विधायक नाराज, बादली सीट बना चुनावी अखाड़ा, इसी सीट से लड़ना चाहते हैं रेसलर- Haryana Assembly Election

कुलौरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी बिनय भूषण रॉय ने शव सौंपे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शव लड़की के परिवार को लौटा दिया गया. बीजीबी के सेक्टर कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मिजानुर रहमान शिकदार ने बताया कि किशोरी को BSF कर्मियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह और अन्य लोग रविवार रात को कुलौरा उपजिला से कथित तौर भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.

कैंडिडेट लिस्ट आते ही BJP में मचा बवालः विधायक लक्ष्मण नापा समेत दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा- Haryana Assembly Election 2024

मां बाल बाल बची, दलाल भी हुए फरार

शिकदर ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए बीजीबी और BSF के बीच फ्लैग मीटिंग बुलाई गई. बच्ची की पहचान 13 वर्षीय स्वर्णा दास के रूप में हुई है, जो पश्चिम जूरी संघ के जूरी उपजिला के अंतर्गत कलनीगर गांव निवासी पोरेंद्र दास की बेटी थी. पोरेंद्र ने बताया कि स्वर्णा और उसकी मां, उनके सबसे बड़े बेटे जो त्रिपुरा में रहते हैं से मिलने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थीं. उन्हें 2 स्थानीय दलालों की मदद मिली. रविवार रात करीब 9 बजे जब वे भारतीय सीमा में पहुंचे तो BSF कर्मियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे स्वर्णा की तुरंत मौत हो गई. स्वर्णा की मां गोली लगने से बाल-बाल बच गईं. इस दुखद घटना से आक्रोश फैल गया है और बॉर्डर एरिया में सख्ती बढ़ाई गई.